AUS vs SL 1st T20I Highlights: David Warner shines as Aus win by 134 runs | वनइंडिया हिंदी

2019-10-27 58

Australia began their three-match T20I series against Sri Lanka on Sunday at the Adelaide Oval, Adelaide by winning it by 134 runs, after restricting Stri Lanka to just 99/9 in 20 overs.After Sri Lanka won the toss and opted to field, Australia put up a massive 233/2 in the first innings thanks to fifties from Aaron Finch and Glenn Maxwell, and most importantly, David Warner’s maiden T20I hundred. Sri Lanka lost the plot early on, and continued to dwindle losing wickets almost every over.

पहले टी20 में डेविड वॉर्नर के शानदार शतक के बूते ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बड़ी जीत की, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक ठोका, वार्नर ने सिर्फ 56 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के लगाए, अरोन फिंच ने भी 36 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली, अंतिम ओवरों मैक्सवेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 62 रन ठोक डाले, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर 9 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना पाई और 134 रन से मुकाबला हार गई ।

#AustraliavsSrilanaka #1stT20I #Highlights #DavidWarner